*शारदीय नवरात्रों में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भजन संध्या में आद्या श्रीवास्तव के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
*
उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन, औरैया के संयुक्त तत्वावधान में “शारदीय नवरात्रोत्सव” के अंतर्गत देवकली मंदिर परिसर में भव्य शक्ति आराधना सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नवोदित गायिका आद्या श्रीवास्तव एवं साथी कलाकारों हिमांशु वर्मा, दुर्गा, विग्नेश, अर्पित, आकाश आदि के द्वारा भजन, लोकगीतों और नृत्य संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। भक्ति गीतों ने समूचे वातावरण को श्रद्धा और भक्ति से भर दिया। आद्या श्रीवास्तव की सुरीली गायन प्रतिभा, नृत्यांगना मोहिनी यादव सहित वादन कलाकारों के प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारीगण तथा प्रतिनिधियों ने कलाकारों को प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल नारी शक्ति की आराधना होती है, बल्कि हमारी भारतीय सांस्कृतिक परंपरा और संगीत-संवेदना भी सशक्त होती है।
कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य माँ दुर्गा की आराधना के माध्यम से समाज में नारी शक्ति, आस्था और सांस्कृतिक एकता का संदेश देना था। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं आयोजकों ने कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।




