ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा नेताओं के झूठ का पर्दाफाश, सपा सांसद के प्रयासों पर लूटी वाहवाही!
ब्यूरो चीफ – जालौन : शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन – जिले की राजनीति में इस समय केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी को लेकर घमासान मचा हुआ है। भाजपा नेताओं के झूठे दावों का पर्दाफाश तब हुआ, जब सोशल मीडिया पर सपा सांसद नारायण दास अहिरवार का 15 दिसंबर 2024 का लेटर वायरल हो गया।
इस पत्र में सांसद अहिरवार ने सरकार से जालौन में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की थी, ताकि जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इस मांग पत्र पर सरकार ने मुहर भी लगा दी थी।
लेकिन मंजूरी की खबर मिलते ही भाजपा नेताओं का “पेट फूलकर गुब्बारा” हो गया। स्थानीय भाजपा नेताओं ने तुरंत पत्रकारों को बुलाकर कैमरा-माइक के सामने वाहवाही समेटनी शुरू कर दी। मंच से दावा किया गया कि जालौन में केंद्रीय विद्यालय उनकी पहल पर मंजूर हुआ है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनकी बात को सुनकर यह बड़ी सौगात दी है। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा को वोट दें ताकि “सबका साथ, सबका विकास” जारी रहे।
लेकिन कुछ ही समय बाद सपा सांसद नारायण दास अहिरवार का मांग पत्र सामने आने से पूरा सच उजागर हो गया। जनता ने भाजपा नेताओं के इन झूठे दावों को समझ लिया और अब सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है कि आखिर दूसरे के काम का श्रेय लेने की राजनीति कब तक चलेगी?
अब बड़ा सवाल यह है कि –
क्या जालौन की जनता आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देगी, या फिर इस बार जनता भाजपा से किनारा कर लेगी?
यह तो आने वाला समय ही बताएगा।




