कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण!*
बीते दिनों हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में वाले दो चोर बब्बी सिंह व छोटू उर्फ करिया को बीते दिन भेजा जा चुका सलाखों में!*
चोरी की घटना को अंजाम देने के दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पुलिस गुप्त सूत्रो की सूचना पर पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह को उक्त चोरी के माल सहित धर दबोचा…!!*
पुलिस ने शातिर अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह के पास से 2 अदद कंगन पीली धातु,1 अदद कड़ा पीली धातु, 1 जोड़ी कान के टूटे हुए टॉप्स पीली धातु, 1 अदद अंगूठी सफेद धातु , 1 धागे वाली डोरी पीली व 48500 रुपए नगद बरामद…!!*
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष कुमार, शिवा सिंह व रवीष कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया..!!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




