kanpur*
*शहर में विकास का पहिया जाम,जनता कर रही त्राहिमाम,दिखावावस शिलान्यासों में किया जा रहा है विकास*
*विधानसभा कल्याणपुर अपनी खोए हुए अस्तित्व में आने को बेताब, जनता कहती दशकों से विकास का पहिया पड़ा हुआ है अभी जाम, इस विधानसभा का नहीं है कोई वारिश, हो चुका है अनाथ*
*कल्याणपुर क्षेत्र गढ्ढों में तो गढ्ढों में भरा हुआ है अभी तक बारिश का पानी,रास्ते से गुजरने वाली लक्जरी गाड़िया बन चुकी है बैलगाड़ी, ग्रीनबेल्ट पर पानी के बतासे का खड़ा होता है ठेला*
*क्षेत्र की जनता ढूंढ़ रही है अपने जिम्मेदार खोए हुए नेता को, घर का पता कार्यालय का पता सब गई है भूल, चुनाव के समय बड़ी बड़ी डींगे मारने वाले, सिर्फ अपने घर को कर रहे मज़बूत,जनता का घर जा रहा है गढ्ढों में*
*अस्पतालों का गढ़ तो कहीं बना हुआ शिक्षा प्राप्त करवाने का बड़ा बड़ा स्कूल, टैक्स भी लिया जाता है भरपूर, गढ्ढों में बीत रहा है जीवन, सरकारी सुविधाओं से जनता हो गई है वंचित*
*शहर की मुख्य सड़के अब पैचवर्क पर आश्रित, कपड़ों की तरह सड़कों को किया जा रहा है झोल करके ख़राब मैटेरियल से रफू, पैसा बनाने की विभागो में चल रही जुगत
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्र




