*बरेली हिंसा पर बोले मंत्री धर्मपाल सिंह, बोले पत्थरबाज़ों पर फूल नहीं, कानून बरसेगा*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां उन्नाव पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली हिंसा और विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि कानून का आधार धर्म नहीं, अपराध है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को नमाज़ पढ़ने, नारा लगाने या अपने धर्म का पालन करने से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन जब कोई तोड़फोड़ या हिंसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बता दे कि धर्मपाल सिंह ने कहा कि “बरेली में तौफीक रजा खाँ ने भीड़ को उकसाया, पुलिस पर पत्थर फेंके गए, दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया। ऐसे में क्या पुलिस फूल बरसाएगी? नहीं, कानून अपना काम करेगा। यह न्याय की व्यवस्था है, तुष्टिकरण की नहीं। कानून धर्म और मजहब देखकर नहीं चलता, बल्कि इस आधार पर चलता है कि उसे कौन तोड़ रहा है।” बरेली में… तौफीक रजा खाँ ने… एक बड़ी भीड़ को एक खुत्ब को तो नमाज़ पढ़ते ही… “आई लव मोहम्मद” 10 बार कहें, 50 बार कहें, कोई दिक्कत नहीं है। सड़कों पर नारे लगाकर जाएँ तो भी कोई दिक्कत नहीं लगा। लेकिन जो तोड़फोड़ करते हैं, बरेली में तोड़फोड़ की गई, हिंदुओं की दुकानें तोड़ी गईं, पुलिस पर पत्थर बरसाए गए, जब आम नागरिक पर पत्थर बरसाए गए। जब वो पत्थर बरसाएँगे, तो क्या उन पर फूल बरसाए जाएँगे? आप विचार करो, वो पत्थर मारेंगे और पुलिस फूल मारे तो कैसे काम चलेगा? ये तो न्याय की व्यवस्था है, तुष्टीकरण की व्यवस्था नहीं है। कानून जो है धर्म और मजहब के आधार पर काम नहीं करता है। कानून उसके आधार पर काम करता है कि कानून को कौन तोड़ रहा है। जब पत्रकार ने कांवड़ यात्रा और वायरल वीडियो पर कई सवाल किया, तो मंत्री ने कहा “कावड़िए किसी तरह का उपद्रव नहीं करते। वे गीत गाते हुए शांतिपूर्वक यात्रा करते हैं। अगर कभी कोई कांवड़िया उपद्रव करेगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कानून सबके लिए समान है।” अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए “लोकतंत्र की हत्या” के आरोप पर जवाब देते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार पूरी तरह न्यायसंगत और पारदर्शी है। – “यह राजनीति का स्वर्णिम युग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्मयोगी हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनयोगी हैं। यह योगियों की सरकार है, ढोंगियों की नहीं। न्याय, सुरक्षा और विकास ही इस सरकार की प्राथमिकता है।” उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा और उत्तर प्रदेश भी विकसित राज्यों की सूची में अग्रणी रहेगा।
बाइट -धर्मपाल सिंह ( पशुधन मंत्री , यूपी )
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




