*प्राचीन धार्मिक स्थल श्री सिद्धनाथ बाबा धाम में विजय दशमी हुआ भव्य धार्मिक आयोजन*
उन्नाव। शहर के प्राचीन धार्मिक स्थल श्री सिद्धनाथ बाबा धाम, हजारी टोला में विजय दशमी के पावन अवसर पर गुरुवार को भव्य धार्मिक आयोजन हुए। इस वर्ष ऐतिहासिक 160वें श्री राम-केवट संवाद का मंचन कर भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया गया। शिव सरोवर के तट पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के साथ नाविक केवट द्वारा गंगा पार कराने का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया गया। जीवंत अभिनय और सजीव झांकी ने श्रद्धालुओं को अयोध्या काल की यादों से जोड़ दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान राम के चरणों में केवट की भक्ति और निष्ठा का मार्मिक प्रसंग हुआ, जिसे देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर पूरा धाम भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रात्रि में विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। इसमें कानपुर की अमर ज्योति जागरण पार्टी ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध भजन गायक बिट्टू लाडला, गौरव मुरादाबादी, सुधीर अलबेला, सोनी सरगम और नेहा कृष्णा ने माँ दुर्गा के भजनों और गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक चले इस जागरण में माता रानी की महिमा का गुणगान होता रहा और भक्त झूमते रहे।
जागरण के दौरान धार्मिक झांकियों ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। राधा-कृष्ण की झांकी, भोलेनाथ की भस्म आरती और गणेश जी की स्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव कराया। जैसे ही भस्म आरती हुई, पूरा पंडाल “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री सिद्धनाथ बाबा युवा समिति द्वारा किया गया। समिति के सदस्यों ने पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला और भक्तों को हर सुविधा उपलब्ध कराई। धार्मिक उत्सव के इस मौके पर श्रद्धालु भक्ति और उत्साह से लबरेज दिखे। आयोजन ने यह संदेश दिया कि आस्था और संस्कृति जब साथ आती है, तो समाज में एकता और सद्भावना का वातावरण और गहरा होता है। उन्नाव का यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल परंपरा को जीवित रखता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी भक्ति और संस्कारों से जोड़ने का कार्य करता है। देवेंद्र महेश्वरी, राजेश श्रीवास्तव (राजू) नीरज त्रिपाठी, हेमंत त्रिपाठी (भोलू ) आशीष द्विवेदी (बजरंगी) अरुण गुप्ता, मोहित द्विवेदी, कल्लू चौरसिया, इंदु श्रीवास्तव, आशीष राठी, संजीत श्रीवास्तव बोलटू, दुर्गेश गुप्ता कान्हा गोस्वामी अनुराग दिक्षित हनुमान प्रसाद, रामू द्विवेदी, मनी द्विवेदी, दिवाकर तिवारी, विजय द्विवेदी, मुन्ना गोस्वामी, मुकुंद शुक्ला आदि लोग रहे।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




