कानपुर
*दूर से आया सूत्र यही बात रहे हैं, कि आम जनता की जेब सरकारी स्तर से और प्राइवेट स्तर से दोनों तरफ़ से फटने की जुगत चल रही है*
*मोबाइल रिचार्ज अब और महंगे होने वाले हैं*!
*भारतीय टेलिकॉम कंपनियाँ 2025 के आखिर तक 10–12% तक मोबाइल टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में हैं।मतलब आने वाले दिनों में आपकी जेब पर और बोझ पड़ सकता है*।
*इसका सबसे ज्यादा असर मिड और प्रीमियम प्लान लेने वाले यूज़र्स को,हाई डेटा खपत करने वालों पर चार्ज और बढ़ सकता है*
*पहले ही जुलाई 2024 में कंपनियाँ 11–23% तक टैरिफ बढ़ा चुकी हैं*।
*अब एक और बढ़ोतरी की तैयारी है*।
*जनता करे सवाल,क्या ये बढ़ोतरी वाकई ज़रूरी है या फिर कंपनियाँ सिर्फ मुनाफा बढ़ाने की जुगाड़ कर रही हैं*?
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




