मासूम की सड़क हादसे में मौत, उन्नाव में कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
खबर उन्नाव से है जहां अचलगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। चौसन्धा गांव में तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल बच्ची ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार, चौसन्धा गांव निवासी प्रेमशंकर की नातिन चाहत घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक इको स्पोर्ट कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
बता दे कि परिजनों ने बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर सीओ दीपक सिंह और एसडीएम क्षितिज द्विवेदी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अचलगंज पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक की पहचान अचलगंज थाना क्षेत्र के गदोखा निवासी अनुज पुत्र अनिल के रूप में की है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट – क्षितिज द्विवेदी एसडीएम उन्नाव
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




