* कानपुर ब्रेकिंग़*
*RTI सदस्य योगेश्वर सरन निगम के अनुसार, आख़िर क्यों नहीं हो रही है जांच*
*भ्रष्टाचार होता है तो होने दो, धारा 8 पर हीलाहवाली कर भ्रष्टाचार को ठंडे बस्ते में डालने का किया गया कार्य व होमगार्ड विभाग में बड़े भ्रष्टाचार को छुपाया गया*
*धारा 8 (1) (j) में ए धारा 8 (1) (j) में एक अपवाद है कि यदि मांगी गई जानकारी सार्वजनिक हित से जुड़ी हो, तो उसे दिया जा सकता है, भले ही वह व्यक्तिगत जानकारी हो. कुछ ही मामलों में 20 साल से पुरानी जानकारी भी दी जा सकती है.सकता है, भले ही वह व्यक्तिगत जानकारी हो. कुछ ही मामलों में 20 साल से पुरानी जानकारी भी दी जा सकती है*.
*RTI सदस्य द्वारा मांगे गए जवाब को सामाजिक स्तर पर सार्वजनिक हित के लिए आवश्यक है, जो कि जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय से RTI सदस्य योगेश्वर सरन निगम द्वारा मांगे गए 9 बिंदुओं के इन जवाबों से मुंह फेर लिया गया*
*लेकिन वहीं सेक्शन 2 के अंतर्गत जो भी सूचनाएं होती है राज्यसभा, विधानसभा, लोकसभा व विधानसभा पटल पर रखी जा सकती हैं व जिनको पढ़ा और सुना जा सकता है, बल्कि RTI सदस्य द्वारा पूछे गए जवाबो का निस्तारणउसके हर बिंदुओं पर पूछे गए जवाबो पर जानकारी अवगत कराना अनिवार्य भी होता है*
*विभाग अपनी खामियों को छुपाते हुए गेस्टेड छुट्टी के दिन 30/09/25 होमगार्ड जनसूचना विभाग द्वारा धारा 8 की सफ़ाई का हवाला देते हुए पत्र भी जारी कर देता है
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




