बिग ब्रेकिंग रहीमाबाद
वन रेंज मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद में अवैध कटान रुकने का नहीं ले रहा नाम
वन डिप्टी रेंजर दिवेश ने लकड़ी ठेकेदार से मिलकर धड़ल्ले से आम के पेड़ों पर चलवा रहे आरा
हरियाली नष्ट कर रेगिस्तान बना रहे लकड़कट्टे
मवईकलां में दो दर्जन से अधिक पेड़ों पर चल आरा, 3 पेड़ों पर कार्रवाई करके *वन डिप्टी रेंजर देवेश* ने ठेकेदार को बचा लिया: मवईकला तिलोखर मार्ग पर कटान
मवईकलां के मजरा फत्तेपुर में भी हुआ अवैध कटान 34 पेड़ काटे गए चार पेड़ पर कार्रवाई कर झाड़ लिया अपना पल्ला डिप्टी रेंजर दिवेश : सूत्र
दोनो जगहों पर करीब दर्जन आम के पेड़ काट कर किया गया धराशाई
ग्रीन चौपाल लगाकर वनविभाग लोगों से कर रहा वृक्षारोपण की अपील
तो वहीं दूसरी तरफ आरा भी चलवा रहे हैं वन डिप्टी रेंजर दिवेश
बखूबी साथ निभा रहे जय राम आर्य
दौलतपुर गांव में किया गया अवैध कटान रूसेन गांव में किया गया अवैध कटान ललुहर गांव में किया गया अवैध कटान
सूत्र द्वारा यह भी पता चला कि पहले ठेकेदार को आदेश दे देते हैं कि रातों-रात काट लो जाकर पेड़ फिर मैसेज चलने के बाद ट्रॉली पड़कर वन चौकी रहीमाबाद में खड़ी कर उस मोटे रकम भी वसूल लेते हैं कार्रवाई का झासा भी दे देते हैं
यह वही वन डिप्टी रेंजर दिवस है मॉल में तैनात थे पूर्व में रह चुके डीएफओ रवि ने इसलिए ट्रांसफर कर दिया था रहीमाबाद के लिए देवेश के खिलाफ एक ठेकेदार ने रिश्वत लेकर पेड़ कटवाने का लगाया था आरोप
कहीं ना कहीं रहीमाबाद पुलिस भी अवैध पेड़ कटवाने में शामिल नजर आती है हरे पेड़ कटवाने होते तो ठेकेदार थाने के भी चक्कर लगाते हैं तब जाकर अवैध परमिशन मिल पाती है




