*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के जाजमऊ थाना क्षेत्र में युवती से मिलने गए प्रेमी की हत्या..!!*
मृत युवक कृष गुप्ता का शव घर से 500 मीटर दूर पेड़ से लटकता मिला है। युवक का पड़ोस में रहने वाली गैर समुदाय की युवती से 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।*
देर रात मिलने गए प्रेमी का युवती के परिजनों ने हत्या कर दी।*
पड़ोसी युवक घर से 500 मीटर दूर एक हाते में पहुंचा, जहां उसका शव फंदे से लटक रहा था, जबकि उसका मोबाइल फोन पास में टूटा पड़ा मिला।*
उक्त हत्या के अंजाम के बाद युवती के परिजन मौके से सभी फरार..!!*
मृतक के परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। जानकारी पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद परिजनों ने शव पोस्टमॉर्टम भिजवाया। घटना ओमपुरवा के नई बस्ती का है।*
उक्त प्रकरण में पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को काफी देर समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं मानें। इसके बाद शिवम की तहरीर पर जाजमऊ पुलिस ने युवती के परिजन रमजान उर्फ नामू, आकिब अव्वासी, वसीम, जुनैद, शोएब, इकराम, इमरान, साबिर समेत अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है।*
उक्त मामले में पुलिस द्वारा मृत युवक का पीएम के लिए पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस..!*
सूत्रो अनुसार मृत युवक का पोस्टमार्टम डॉक्टरो के पैनल वीडियो ग्राफी के तहत किया जाएगा!*
जल्द ही आगे की अपडेट..?*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




