हीरापुर में ‘अन्नपूर्णा भवन’ का रहस्य: कागजों में पूरी, जमीन पर गायब
सवाददाता: रविन्द्र सिंह भदौरिया
हीरापुर (जालौन) – जिले के जालौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हीरापुर में सरकारी धन के कथित दुरुपयोग का मामला सामने आया है। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद अन्नपूर्णा भवन का निर्माण केवल कागजों तक ही सीमित रह गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत कार्यालय में रिकॉर्ड और बिलों में अन्नपूर्णा भवन पूरी तरह तैयार दिखाया गया है, लेकिन मौके पर जाकर देखने पर भवन का नामोनिशान तक नहीं पाया गया।
स्थानीय लोग ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर सवाल उठा रहे हैं कि बिना भवन बनवाए भुगतान कैसे कर दिया गया। उनका कहना है कि यह सीधे सरकारी धन की लूट है।
मामले ने जिलाधिकारी की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम पर भी प्रश्न खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस घोटाले की तत्काल जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
सूत्रों का कहना है: जांच में पता चलेगा कि बिल और वास्तविक निर्माण के बीच कितनी गड़बड़ी हुई और किस स्तर तक पैसों का दुरुपयोग हुआ।




