कालपी नगर से बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने बारूद का जखीरा किया बरामद
ब्यूरो चीफ़ जालौन : शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)।
कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरननगंज मुख्य बाजार में शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बारूद का जखीरा बरामद किया है। यह बरामदगी आबादी वाले क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान सामने आई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद बारूद का भंडारण एक गोदाम में किया गया था। मौके पर न तो अग्निशमन यंत्र मिला और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था पाई गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संबंधित दुकान वन विभाग कार्यालय के पास स्थित है। पुलिस का कहना है कि मौके से बरामद सामग्री को थाने में सुरक्षित जमा करा दिया गया है।
इस कार्रवाई में चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, हमराही अभिषेक तथा कोतवाली पुलिस की टीम शामिल रही।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।
स्थानीय स्तर पर लोग आबादी वाले इलाके में बारूद रखे जाने पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, वहीं प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




