फायर ब्रिगेड अपडेट*
*इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आयोजित किया सम्मान समारोह.*
*जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में अग्निवीरों को सम्मानित किया गया.*
*जिन अग्निवीरों ने पिछले तीन वर्षों में अग्निशमन व आपात सेवा में महत्वपूर्ण योगदान किया। और जिन्हें 26जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पदक प्राप्त हुआ। उन्हें सार्वजनिक तौर पर सम्मान से अलंकृत किया गया.*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा की वजह से इस समारोह में अंत तक रौनक बनी रही.*
*देश के जांबाज सिपाहियों के लिए समाज कृतज्ञ है.*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी




