*Breaking News kanpur
*जनता सब जानती है ढोंग है या ज़मीनी हक़ीक़त*
*नगर निगम अधिकारियों द्वारा झूठी तस्वीरें दिखाकर शहर की जनता में वाह वाही लूटने का अभियान चलाया जा रहा है बाकी सिर्फ़ फिल्मों की तरह accting कर समाजसेवी बनने का ढोंग चल रहा है शहर की जनता के बीच*
*स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान में नगर निगम वहां सफ़ाई अभियान चला रहा है जहां नालियां नहीं हैं, सीवर लाइन नहीं है, और गलियों में दीवार किनारे उगी हुई घासे हैं उसको फावड़े से हटाने की फ़ोटो क्लिक कर जनता को सफ़ाई अभियान दिखाने की भरसक कोशिश भी कर रहा है*
*शहर के हर तरफ़ सड़को की दयनीय स्थिति बनी हुई है, बल्कि रोड लाइट भी जलती बुझती रहती है तो वहीं कई मुख्य मार्गों पर लाइट ही बंद पड़ी हुई है, तो वहीं सड़को से सीवर लाइन फूट कर पानी बाहर निकल रहा है, कर्मी और अधिकारी गढ़ क्षेत्रों में आकर औपचारिकता निभाकर गायब हो जाते हैं*
*शहर में गलियों के अंदर बड़े बड़े कूड़ा घर और वहीं रहने वाले नागरिक अभी भी गंदगी में जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हैं*
*दूसरी तरफ नगर निगम अधिकारियों द्वारा शेल्टर होम के बाहर अवैध कब्जे करवाकर अवैध दुकानें खुलवाकर किराएदारी कर वसूली भी जारी*
*वहीं नगर निगम अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि 156 घंटे अनवरत महासफाई अभियान कानपुर में जारी है। हमारे इस महासफाई अभियान में शहर वासियों ने भी सफाई मित्रो के साथ मिल कर अपने क्षेत्रों की सफाई की*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




