कानपुर ब्रेकिंग…
थाना हनुमंत विहार प्रभारी राजीव सिंह द्वारा व अर्रा चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह व एंटी रोमियो प्रभारी प्रिया सिंह के द्वारा…
दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में
मिशन शक्ति के अंतर्गत शासन प्रशासन द्वारा जारी सभी महिला हेल्पलाइन नंबरों व नारी सुरक्षा के बारे में जागरूक अभियान चलाया गया…
मिशन शक्ति का पांचवा चरण के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन हेतु जागरूकता अभियान चलाते हुए 1090, 1098, 181, 108, 102, 112, 101, 1930, 1076, जैसी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में समझाया गया..
अर्रा चौकी प्रभारी छत्रपाल सिंह हनुमंत विहार प्रभारी राजीव सिंह
महिलाओं व बालिकाओं मनचलों से निपटने का तरीका बताया वही समस्या होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की प्रक्रिया भी समझाइए
वहीं थाने चौकी का सीयूजी नंबर भी साझा किया….
कानपुर ब्यूरो
राहुल द्विवेदी




