कालपी के टरननगंज बाज़ार में महिला दुकान
दार को धमकाने का मामला – दुकान मालिक ने दबंगों को भेजकर बनाया दबाव, थाने से लेकर एसडीएम तक गुहार बेअसर
ब्यूरो चीफ़ जालौन : शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी। नगर के टरननगंज बाज़ार में महिला दुकानदार सरोज गुप्ता को धमकाए जाने का मामला प्रशासनिक लापरवाही के कारण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि दुकान मालिक ने जानबूझकर दबंग प्रवृत्ति के लोगों को भेजकर उसके परिवार पर दबाव बनाया, जिससे वह अपनी दुकान छोड़ने पर मजबूर हो जाए।
थाने से लेकर बड़े अधिकारियों तक गुहार, कार्रवाई नहीं
सरोज गुप्ता का कहना है कि वह कोतवाली कालपी, एसडीएम कालपी, सीओ और एसपी कार्यालय तक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग कर चुकी हैं, लेकिन कहीं से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। महिला का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की चुप्पी दबंगों के हौसले और बुलंद कर रही है।
7 सितम्बर की घटना बनी टर्निंग प्वॉइंट
पीड़िता ने बताया कि 7 सितम्बर की शाम करीब 4:30 बजे दबंगों का एक समूह दुकान पर पहुंचा। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। यह सब दुकान मालिक के इशारे पर किया गया, ताकि वह दबाव में आकर दुकान खाली कर दे।
कानूनी लड़ाई के बावजूद दबंगई जारी
महिला का कहना है कि उसने पहले से ही सिविल कोर्ट कालपी में मुकदमा दायर कर रखा है, इसके बावजूद दबंगों की दबंगई पर रोक नहीं लग रही है। प्रशासन की ढिलाई ने पूरे परिवार को भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर कर दिया है।
जब एक महिला दुकानदार खुलेआम धमकियों का शिकार हो रही है और पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है, तो आमजन का भरोसा कैसे कायम रहेगा?
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
पीड़ित परिवार न्याय के इंतजार में दर-दर भटक रहा है, लेकिन प्रशासन और पुलिस की चुप्पी लोगों के बीच सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी दुकान मालिक और दबंगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे महिला को न्याय मिल सके और बाज़ार का माहौल सुरक्षित रह सके।




