जनपद जालौन में दशम आयुर्वेदिक दिवस पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर – जिलाधिकारी ने आयुर्वेद को जीवनदायिनी धरोहर बताया
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन। दशम आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित मरीजों एवं उनके तीमारदारों से संवाद कर उनका हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुर्वेद केवल औषधि नहीं, बल्कि योग, प्राणायाम, संतुलित आहार और दिनचर्या से जुड़ा जीवन दर्शन है। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोगों तक आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ पहुंचाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, उप जिलाधिकारी विनय मौर्य, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अरुण कुमार गुप्त और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पूजा सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




