कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे के कब्जे वाली करीब 500 करोड़ की जमीन खाली कराने के लिए KDA की टीम भारी फोर्स के साथ साकेत नगर पहुंची। टीम के साथ 5 बुलडोजर भी पहुंचे। इस दौरान कानपुर विकास प्राधिकरण की टीम के साथ एसीपी नौबस्ता, बाबपुरवा के साथ पीएसी बल मौजूद रहा।*
एक वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केडीए की टीम कब्जा खाली कराने पहुंची थी, लेकिन अखिलेश दुबे के इशारे पर स्थानीय जनता ने भारी विरोध कर दिया था, जिस कारण टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा था।*
लेकिन आखिरकार फिर केडीए ने आज बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा किया ध्वस्त!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




