दीनदयाल विधालय में वृहद गणित महोत्सव का आयोजन
कानपुर नगर, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की स्मृति में पं0 दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विधालय में शुक्रवार को वृहद गणित महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें षिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के शैक्षिक स्वयं सेवक एमएस सोलकी ने सातवीं आठवी तथा नवीं कक्षा के विधार्थियों को एक कार्यशाला में गणित के अनेक रहस्यों ने सुपरिचित कराया।
कार्यक्रम में वैदिक गणित के विशेषज्ञ सुजीत कुमार सिंह के साथ मनीष कपूर व मोहन कृष्ण विधालय के पूर्व छात्र भी उपस्थित थे। विधालय में कौन बनेगा करोणपति की तर्ज पर रामानुजन टैलेंट क्विज सीजन 2 का आयोजन भी किया गया जो चार चरणों में आयोजित किया गया। इस क्वीज प्रतियोगिता में पांच चरण थे, जिसमें अंतिम प्रश्न पर 5 हजार रू0 का नगद पुरस्कार था। प्रतियोगिता में राघव सिंह राजवत, कंुज बिहार, चेतन शर्मा, हिमांशु कुमार, आरव सिंह, अवतंश अवस्थी, श्रेयांश त्रिवेदी, मृदुल मिर ने अलग अलग प्रश्नों का उत्तर देकर नगद पुरस्कार प्राप्त किया।छठी कक्षा के युगंाक ने एटीएम का वर्किंग मॉडल काव्य दुबे ने उडी अष्टक, शिवांश अवस्थी ने त्रिकोणमिति के ऊंचाई तथा दूरी के सिद्धांतो पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। इसी प्रकार से अनेक विधार्थियों ने विविध प्रकार के गणित के सिद्धांतों पर आधारित प्रदर्श प्रस्तुत किए। महोत्सव में विधालय की प्रबंधक नीतू सिंह, सह प्रबंधक उर्षमीना खेर, प्रान्त प्रचारक श्रीराम, ीावानी भीख तिवारी, अंकित शुक्ला, डा0 मलय चतुर्वेदी, शोभा दस, वेद प्रकाष, राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट