यूपी के स्कूलों में जाड़े की छुट्टी का ऐलान, इस तारीख से 15 दिन का रहेगी बंदी*
यूपी के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। पहले माना जा रहा था कि 25 दिसंबर से छुट्टी होगी लेकिन 31 दिसंबर से छुट्टियों की घोषणा हुई है। 15 दिन तक यानी 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
यूपी में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। सभी परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसम्बर से जाड़े की छुट्टी हो जाएगी। स्कूल
शिक्षा महानिदेशालय से स्कूलों को भेजी गई सूचना के अनुसार परिषदीय स्कूलों में 30 दिसंबर को पढ़ा कर 31 दिसंबर से अगले वर्ष 14 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें यह भी कहा गया है कि शीतकाल में मौसम में परिवर्तन के दृष्टिगत सक्षम प्राधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन किया जा सकेगा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट