कंस वध मेले के आयोजन एवं व्यवस्थाओं का जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: डीएम श्री घनश्याम मीना और एसपी डॉ दीक्षा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मौदहा क्षेत्र में लगने वाले ऐतिहासिक कंस मेला आयोजन के दृष्टिगत मेला स्थल की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेला को सकुशल रूप से शांतिपूर्वक संपन्न कराएं।
इस अवसर पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।मेला कमेटी के सदस्यों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।मेले में शांति बनाए रखने की डीएम और एसपी ने लोगों से अपील की।इस दौरान मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रहमानिया ग्राउंड में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में बलवा/दंगा नियंत्रण व भीड़ प्रबंधन आदि का मॉक ड्रिल/अभ्यास कराया गया।इस अवसर पर कंस मेला तैयारियों के संबन्ध में समीक्षा कर अंर्तजनपदीय व वाह्य जनपद से आने वाले समस्त पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की भी कराई गई।
मेला के दौरान भीड़ प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर द्वारा तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि पुलिस बल को मेले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जिसमें भीड़भाड़ वाले स्थान व मेला मैदान आदि शामिल हैं।मेला के दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। इसमें पार्किंग की व्यवस्था और पैदल यात्रियों के लिए अलग मार्ग शामिल हैं।भारी वाहनों का प्रवेश मेला क्षेत्र के निकट प्रतिबंधित किया गया है और लोगों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है ताकि सुरक्षा पर निगरानी रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।मेले के दौरान किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस और मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी।किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाही के लिए क्यूआरटी की तैनाती भी की गई है, जो विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बरत रही है।भीड़भाड़ और धार्मिक स्थलों के पास सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है ताकि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य मेला के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, और शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करना है।ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल को सतर्कता व पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी मौदहा, क्षेत्राधिकारी मौदहा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।
————————————–




