*कानपुर: उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के निर्देश में एसीपी के आदेशों का पालन करते हुए रावतपुर थाना प्रभारी के के मिश्रा अपनी सहयोगी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों की रोकथाम के चलते शातिर अभियुक्तों एवं क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालो की धरपकड़ कर पुलिस ने बीएनएस धारा के 170 के तहत तीन अराजक तत्वों अखिलेश ,कमलेश,रवि को घेराबंदी कर धर दबोचा।*
रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सहयोगी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार शातिर अराजकतत्व अखिलेश,कमलेश,रवि कुमार जो की सभी ग़ैर जनपद के रहने वाले बताए गए जो की काकादेव थाना क्षेत्र तुलसी विहार एक किराए के मकान में रहने वाले बताये गए..!*
रावतपुर थाना क्षेत्र में अराजकतत्वों एवं शातिर अपराधियों पर लगातार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा एवं सहयोगी थाना/चौकी प्रभारी के एक बाद एक कड़ी कार्यवाही से कहर बनकर सफाया करने से अपराधी शहर छोड़ने पर हुए मजबूर।*
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक राजकुमार,उप निरीक्षक विशाल सरोज ,उप निरीक्षक गौरव मुगदल,उप निरीक्षक यूटी चेतन कुमार एवं सहयोगी पुलिस टिम की गिरफ्तार करने में रही अहम भूमिका!*
अपराधियों में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की कार्यवाही से अराजकतत्वों में दहशत का माहौल।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




