यूपी स्वास्थ्य विभाग में महाघोटाला – एक ही नियुक्ति पत्र पर 6 जिलों में नौकरी! बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़
✍️ ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। अर्पित सिंह नामक एक्स-रे टेक्नीशियन वर्ष 2016 से जारी एक ही नियुक्ति पत्र के आधार पर छह अलग-अलग जिलों में नौकरी कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक मानव संपदा पोर्टल पर सभी के नाम दर्ज हैं। हैरानी की बात यह है कि इन कर्मचारियों का पिता का नाम और जन्मतिथि एक जैसी है, लेकिन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग लोग तैनात होकर हर महीने वेतन भी ले रहे हैं।
बेरोजगार युवा जहां नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वहीं एक नियुक्ति पत्र से कई लोग सालों से सरकारी वेतन का मजा ले रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही या मिलीभगत के चलते यह फर्जीवाड़ा इतने लंबे समय तक चलता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी।
अब सवाल उठ रहा है कि –
आखिर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब तक क्यों खामोश रहे?
छह जिलों में अलग-अलग तैनाती की जानकारी विभागीय स्तर पर क्यों नहीं जांची गई?
क्या इसमें बड़े अधिकारियों की मिलीभगत शामिल है?
इस मामले के उजागर होने के बाद बेरोजगार युवाओं में गुस्सा है और वे सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।




