प्रधान पुत्र पर मोबाइल व रुपये हड़पने का आरोप, पीड़ित ने लगाया पुलिस-प्रधान गठजोड़ का भी आरोप
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन। जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने ग्राम प्रधान के बेटे और उसके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सहीद नगर निवासी रमेश पुत्र गोविन्द कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी कालपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने बताया कि उसका सैमसंग एफ-15 मोबाइल 11 जुलाई 2025 को गुम हो गया था। इसके बाद 31 जुलाई को करमचंदपुर प्रधान का बेटा तिलक सिंह यादव उसके घर पहुंचा और कहा कि “तुम्हारा मोबाइल और रुपये दे देंगे।” लेकिन बाद में रुपये देने से साफ इंकार कर दिया।
पीड़ित ने 1 अगस्त 2025 को थाना कदौरा में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई न होते देख उसने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने करमचंदपुर प्रधान से मिलकर आरोपी से सांठगांठ कर ली और रुपये लेकर उसे छोड़ दिया।
पीड़ित ने प्रशासन से मोबाइल और रुपये वापस दिलाने के साथ-साथ प्रधान पुत्र और मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।




