*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के यातायात डीसीपी ,एडीसीपी ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम,सुचारू बनाये जाने के चलते ग्राउंड जीरो कि पैदल भ्रमण करते हुए
स्वरूप नगर के मेडिकल कॉलेज गेट एवं हैलट गेट से नरेंद्र मोहन सेतु मार्ग पर लगने वाले जाम को देखते हुए उक्त जाम लगने के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देशन देते हुए एक ट्रफिक दरोगा को ड्यूटी पर मुस्तैद कर यातायात कर्मचारियों को जाम लगने वाली जगहों पर तैनात कर जाम के झाम का सफाया किया!*
स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने सहयोगी पुलिस टिम के साथ सड़को पर मुस्तैद ट्रैफिक विभाग के जवानों का कंधे कंधे मिलाकर ट्रैफिक पुलिस के साथ हैलेट गेट पर गलत तरीके से ऑटो,ई रिक्शा चालको पर कड़ी कार्यवाही की सख्त हिदायत हुए चाय,नमकीन आदि की ठेला,ठेलिया हटाने की अपील की जिससे की दुकानों में आने वाले लोगों द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा कर सामान लेने के चलते जाम की समस्या उत्पन्न होने पर लगता था जाम!*
कानपुर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस एवं संबंधित थाना पुलिस अथक प्रयास के चलते जाम के झाम से दिलाया निजात!!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




