*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने रिटायर पोस्टमास्टर को रौंद दिया। वो बस के टायर के नीचे दबे रहे।
*उक्त हादसे की जानकारी होते मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकालने का प्रयास किया। 5 मिनट बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।*
*उक्त घटना कल्याणपुर इंदिरा नगर के पास का बताया गया!*
*हादसा होने का मुख्य कारण आईआईटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समन्वय से उद्योग एकेडमिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम आईआईटी कैंपस से ही प्रस्थान कर गए। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अफसरों की गाड़ियां तेजी से निकली। कल्याणपुर थाने के सामने इंद्रानगर चौराहे के पास पीछे से आ रहे अधिकारियों के काफिले के सायरन की आवाज सुनकर बिल्हौर की तरफ से आ रही बस के चालक ने जल्दबाजी और हड़बड़ाहट में बस को किनारे करने का प्रयास किया। तभी सड़क किनारे पैदल निकल रहे बुजुर्ग बस की चपेट में आ जाने से बस के टायर के नीचे दब गया!*
आनन फानन में घायल को इलाज हेतु सीएचसी कल्याणपुर लाया गया जहां डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।*
मृत बुजुर्ग की जेब से मिला डॉक्टर के पर्चे से उनकी शिनाख्त बिठूर के नारामऊ निवासी रिटायर पोस्टमास्टर उजागर लाल (85) के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर भीड़ ने बस चालक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया!
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




