आराई नगर पालिका विवाद – RI पर लगा धमकी देने का आरोप
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
आराई नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक (RI) पर गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि एक पीड़ित महिला अपनी समस्या लेकर नगर पालिका पहुँची थी। महिला के साथ गए सहयोगी को RI ने न केवल अपमानित किया बल्कि धमकी देते हुए कहा –
“सुधर जाओ, नहीं तो 15 दिन के लिए अंदर करवा दूँगा।”
इस घटना से स्थानीय नागरिकों में रोष है। जनता का कहना है कि नगर पालिका का कार्य सफाई, पानी, सड़क, प्रकाश और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, न कि जनता को डराना या अपमानित करना।
लोगों ने सवाल उठाया है –
क्या नगर पालिका के अफसरों को जनता से इस तरह पेश आने का अधिकार है?
जनता की बात रखने पर अगर धमकी दी जाएगी तो फिर न्याय कौन देगा?
इस पूरे मामले को लेकर नागरिकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से दोषी RI पर सख्त कार्रवाई की माँग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आम जनता का भरोसा प्रशासन पर से उठ जाएगा।
जनता की स्पष्ट राय है कि नगर पालिका सेवा और विकास के लिए है, न कि धमकाने और दबाने के लिए।




