*चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राजधानी बीजिंग में तियानमेन चौराहे पर आयोजित विक्ट्री डे परेड के दौरान भारत से लेकर यूरोप और अमेरिका को सख्त संदेश दिया है*
विक्ट्री डे परेड में चीन ने पहली बार अपनी नई DF-5C इंटरकॉन्टिनेंटल स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर मिसाइल को सार्वजनिक तौर पर पेश किया है
यह मिसाइल लिक्विड-फ्यूल्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है और अपने क्लास की सबसे एडवांस सिस्टम में से एक है
ग्लोबल टाइम्स ने चीनी डिफेंस एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया है कि इसकी रेंज 20,000 किलोमीटर से भी ज्यादा हो सकती
जिसका सीधा मतलब है कि यह पूरी दुनिया में कहीं भी संपूर्ण विनाश मचा सकती है




