अस्पताल के डॉक्टर और सहयोगी टीम की मेहनत लाई बच्ची के जीवन बचाने में लायी नयी रोशनी सराहनीय पहल
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर
*कानपुर नगर के हैलेट अस्पताल के प्राचार्य संजय काला ने मानवता की मिसाल पेश कर कुत्तो के जानलेवा हमले से घायल छात्रा वैष्णवी को नया जीवन देने के चलते गोद लेकर उसके परिजनों को भरोसा दिलाया था की सुगम इलाज की पूरी जिम्मेदारी अब संजय काला की है अब वैष्णवी साहू नहीं बल्कि वैष्णवी काला है…!!*
*अस्पताल के डॉक्टर और सहयोगी टीम की मेहनत लाई बच्ची के जीवन बचाने में लायी नयी रोशनी सराहनीय पहल सल्यूट ऐसे प्राचार्य संजय काला एवं उनकी टीम का!!*
*छात्रा हुई खतरे से बाहर..!!*
*उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट के श्याम नगर की बीबीए छात्रा वैष्णवी साहू के चेहरे का मवाद करीब 90 प्रतिशत तक निकाला जा चुका हैं। अब जल्द ही इसी हफ्ते उसकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। आवारा कुत्तों ने 20 अगस्त की शाम को हमला कर वैष्णवी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था, अब धीरे-धीरे वह स्वस्थ होने की ओर बढ़ रही है।*
*कानपुर के हैलट अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन वीआईपी वार्ड में भर्ती वैष्णवी के घाव को पूरी तरह से सूखने का इंतजार किया जा रहा हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत पहले से बेहतर है।*
*जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रेमशंकर ने बताया कि हमले के बाद घावों में मवाद भरने के चलते टांकों को खोलना पड़ा था, जो कि पहले जहां दिखाया था वहां पर लगाए गए थे!*
*बीते कई दिनों से लगातार चेहरे की सफाई की जा रही है और अब लगभग पूरा मवाद निकल चुका है। उन्होंने कहा कि वैष्णवी को खाने-पीने में कोई दिक्कत नहीं है और डॉक्टरों-नर्सों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही हैं।*
*कुत्तो के जानलेवा अटैक से घायल वैष्णवी की हालत में सुधार होने पर उसकी मां सोनी साहू और अन्य परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की मेहनत और भगवान की कृपा से उनकी बेटी जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।*
*घायल वैष्णवी 20 अगस्त को कॉलेज से घर लौटते समय मधुवन पार्क के पास आवारा कुत्तों के झुंड ने वैष्णवी पर हमला कर दिया था। कुत्तों ने उसके गाल, नाक और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह से काट डाला था। सड़क पर गिरी छात्रा की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया था।*




