*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के सजेती थाना क्षेत्र में ट्रक से बाइक सवार युवक के चपेट में आने से एक दुखद सड़क हादसे में युवक की मौत !*
*एक्सीडेंट में मृत युवक का सजेती थाना क्षेत्र के अज्योरी गांव के पास हादसा हुआ। मृतक की पहचान हरिओम पुत्र नन्दकिशोर के रूप में हुई है..!!*
*उक्त घटना का युवक उस समय शिकार हुआ जब हरिओम बाइक से उतर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हरिओम को तुरंत सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।*
*मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना सजेती प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है*
*पुलिस ने बताया की पीड़ित परिवार द्वारा लिखित तहरीर एवं पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




