*कानपुर: उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के बख्तौरी पुरवा में में रहने वाले युवक के खाते से तीन लाख पच्चास हजार रुपये पूर्वी जोन के पुरमवीर के रहने वाले युवक प्रकाश के खाते में मिले !*
पीड़ित राजाराम ने आरोपी के खिलाफ हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई!!*
मुक़दमा दर्ज होने के बाद उक्त प्रकरण की जांच अतिरिक्त प्रभारी द्वारा जब की गई तो बताया गया की राजाराम से साइबर ठगी के हुई !*
उक्त घटना को अंजाम यू पी आई (upi) के माध्यम से दिया गया!*
जो की प्रकाश नाम के व्यक्ति के अकाउंट में गया,पुलिस द्वारा जब प्रकाश से पूछताछ में बताया गया कि काफ़ी समय पहले ये अकाउंट छात्रव्रती के लिए खोला गया था !*
उक्त घटना में पुलिस वार्ता में बताया गया कि जांच कर साक्ष्यों को एकत्र होने के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




