एक वर्षीय आइडियेषन व इनोवेषन कार्यक्रम का आयोजन
photo no. 005
कानपुर नगर, डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन, कानपुर (एआईटीडी) के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने 21/12/2023 को एक वार्षिक आइडियेशन और इनोवेशन कार्यक्रम IDEAOTSAV 2.O का आयोजन किया जिसमें निदेशक प्रो. रचना अस्थाना, फेकल्टी सदस्य- डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. मनीष सिंह राजपूत, श्रीमती श्वेता त्रिपाठी, श्री. श्री नाथ द्विवेदी, श्री अभिषेक प्रभाकर, श्री कपिल पांडे और डॉ. अनुज श्रीवास्तव के साथ-साथ निर्णायक पीयूष मिशा, सीओओ, एसआईआईसी; स्नेहा गुप्ता, एफ एल ओ; आशीष कनौजिया, टेक-सलाहकार, आईक्रिएट; आदित्य प्रधान, आइक्रीएट ; चार्ल्स अविनाश, आईआईटी कानपुर उपस्थि थे। जहां हमारे निदेशक महादया ने विकसित भारत पर प्रकाश डाला और युवा उद्यमियों से इस पर पंजीकरण करने को कहा। वही हमारे जज पीयूष मिश्रा ने छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं आशीष कनौजिया ने सहायक प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को प्रोत्साहित किया और स्नेहा गुप्ता ने महिला उद्यमिता पर प्रकाश डाला |
एक वर्षीय आइडियेषन व इनोवेषन कार्यक्रम का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment