हत्या के 24 घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस ने किया लंगड़ा
एंकर – खबर उन्नाव से है यहां मासूम के हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में ही लंगड़ा कर दिया है। बता से कि कल रात में गंगा घाट थाना क्षेत्र के गगनी खेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई थी, जिसमें अशोक पुत्र हीरालाल ने गोली चलाई और अजीत (10) पुत्र सोनू निषाद की मौत हो गई थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, मुखबिर से सूचना मिली आरोपी अशोक गंगा घाट थाने के लखापुर में जंगलों में छिपा है। सूचना पर गंगा घाट थाना पुलिस और एसओजी मौके पर पहुंची, पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और आरोपी के पास है 315 बोर का एक जिंदा कारतूस 315 बोर का एक चेंबर में फंसा हुआ खोखा कारतूस और 315 बोर का असलहा बरामद हुआ। अपर एसपी दक्षिणी अखिलेश सिंह ने बताया की आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बाइट – अखिलेश सिंह, अपर एसपी दक्षिणी उन्नाव
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




