*उन्नाव-शुक्लागंज फोरलेन पर चलती कार में लगी भीषण आग।*
उन्नाव-शुक्लागंज फोरलेन पर कुंदनरोड पावर हाउस के सामने कानपुर जा रही वैगन आर में लगी आग। धूं धूं कर जली कार। जलती कार देख धमाके के आशंका में ठिठका यातायात, लगा जाम। फैक्ट्री कर्मियों में पानी की बौछार कर बुझाई आग। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो




