स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी की याद में स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गरीब एवं जरूरतमंदो के मसीहा हितार्थ अपना संपूर्ण जीवन न्यौछावर करने वाले स्वर्गीय डॉ रमेश चंद निगम जी की यादें अब भी स्मृति पटल पर ताजा हैं। उनकी यादों को अक्षुण्य बनाए रखने की दिशा में पुत्र डॉ आर के निगम तथा संपूर्ण परिवार उनके संकल्पों को गतिमान रखें हैं। जरूरतमंद की मदद तथा कमजोर व्यक्ति की ताकत बनना उनके स्वभाव में शामिल है। इसके कई उदाहरण जगजाहिर हैं। इसी कड़ी में हर साल की भांति इस साल भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ रमेश चंद्र निगम जी की जन्म उत्सव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है, जो आज 31 अगस्त को सुबह 10:00 से दोपहर के 2:00 तक के के गर्ल्स इंटर कॉलेज किदवई नगर में आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत माननीय पूर्व विधायक अजय कपूर जी माननीय पूर्व विधायक सतीश निगम जी आलोक मिश्रा जी तथा कई वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुरू हुई मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के अलावा मोतियाबिंद की जांच की भी व्यवस्था है। माननीय अजय कपूर जी ने बताइए कि हमारे कानपुर के गौरव हमारे आदरणीय स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय डॉ रमेश निगम जी जी ने हमेशा गरीबों के लिए अपना समय फ्री में इलाज हर कार्य में लोगों की मदद की माननीय पूर्व विधायक सतीश निगम जी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर रमेश निगम जी की याद में उनके परिजनों ने कई वर्षों से इस कैंप का कार्यक्रम आयोजित करके लोगों की मदद में हमेशा आगे रहते हैं इस मौके पर स्वर्गीय डॉ रमेश निगम के प्रिय पुत्र डॉ आर के निगम जी ने कहा कि दूरदराज से यहां पहुंचने वाले लोगों को असुविधा ना हो। इसका भी ख्याल रखा जाता है उन्होंनें यह भी बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मैं हर मरीज को निशुल्क दवा भी वितरण की जाती है । जिसके माध्यम से समाजसेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में हमारे कानपुर शहर के प्रिय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर रमेश निगम जी का नाम गौरान्वित करने वालों को सम्मानित कर उनके कार्यो को सराहा जाएगा। शिविर में रोग विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति निगम, दीप्ति निगम, रेखा गुप्ता, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र कुमार, स्नेह पैथोलॉजी श्रीमती पूनम तिवारी, मुस्कान,रानी तिवारी, शिवेंद्र
सभी डॉक्टर विशेषज्ञ डॉ अनिरुद्ध निगम,डॉ अभिषेक सिंह डॉक्टर के के निगम,डॉ ए के श्रीवास्तव,डॉ दीपक निगम, डॉ राघव पांडे डॉ संजय अग्रवाल डॉक्टर जे एस नारंग, डॉ रिशु अग्रवाल श्रीवास्तव, डॉ उमा सिंह अंत में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी ने डॉ आर के निगम जी के साथ सभी उपस्थित डॉक्टरों को तहे दिल से स्वागत किया विशेष रूप से हमारे कानपुर शहर की शान स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी श्री रमेश चंद जी के इस सुंदर कार्य को आगे बढ़ाने हेतु इसी के साथ सभी मौजूद वॉलिंटियर जिन्होंने आज के हर कार्य में पूरी तरह मदद की सभी को एक-एक पौधा देकर सभी को सम्मानित किया मनोज मैकार्टिस एडॉप्ट फाउंडेशन संस्था के सचिव को भी पौधा देकर सम्मानित किया
अनुज निगम की रिपोर्ट




