कालपी में विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न
ब्यूरो चीफ-: शैलेंद्र सिंह तोमर
कालपी। नगर में विश्व हिन्दू परिषद का 61वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गुरु प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि ऑपरेशन विजय के जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर उपस्थित रहे।
समारोह में प्रखंड संयोजक श्री बब्बन ठाकुर, मंत्री श्री सचिन त्रिपाठी, संयोजक श्री हर्ष विश्नोई, बीजेपी नगर अध्यक्ष श्री सुबोध द्विवेदी, श्री मंटू विश्नोई, राज तिवारी, महेश पाल सिंह, अनूप विश्वकर्मा, श्री ब्रज गोपाल द्विवेदी, श्री रमेश तिवारी, श्री शिव सिंह राठौर, आशुतोष मिश्रा (सह कार्यवाह) सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने परिषद की नीतियों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। मार्गदर्शन हेतु जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद श्री मान गुरु प्रसाद जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।




