*अमेरिका के 50% टैरिफ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, विदेशी सामान के बहिष्कार की अपील, बोले- रोजी रोटी पर आएगा संकट*
टाइम्स एंड स्पेस
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
उन्नाव। रविवार को शहर के बड़े चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का विरोध किया। शहर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फैज फारूकी और प्रदेश महासचिव तन्मय श्रीवास्तव ने किया। बता दे कि कार्यकर्ताओं ने विदेशी सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। उन्होंने “विदेशी सामान का बहिष्कार करो” और “ट्रंप सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि अमेरिका का यह कदम भारतीय उद्योग और व्यापार पर सीधा हमला है। फैज फारूकी ने कहा कि इस नीति से भारतीय उत्पादक और उपभोक्ता दोनों प्रभावित होंगे। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। तन्मय श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार पर अमेरिकी दबाव के आगे झुकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, मजदूरों और छोटे उद्योगों के हित में ऐसी नीतियों का विरोध करती रहेगी। प्रदर्शन स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।




