खादी की प्रदर्शनी में खरीदारों की रही भरमार
photo no. 001
कानपुर नगर, उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड, के तत्वाधान में उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में 15 दिससीय मण्डलीय खादी एवं ग्रामोधोगी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खादी से सम्बन्धित उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। लोगों को खादी के यह उत्पाद काफी भा रहे है और लोग खादी के उत्पादों को पसंद भी कर रहे है।
जनता ने खादी एवं ग्रामोधोगी इकाईयों द्वारा उत्पादित समाज सिल्क, सूती खादी, खादी रेडीमेड, कम्बल तथा रजाई आदि की जमकर खरीदारी की। साथ ही ग्रामोधोगी इकाईयों द्वारा उत्पादित आयुर्वेद उत्पादों के इकाईयों से चवनप्रॉश व जडी बेतथ्यों से उत्पादित वस्तुओं के साथ साथ प्रदर्शनी में आये उत्पाद चमडे के खिलौने, महिलाओं के पर्स तथा अन्य आवश्यक सामग्री की खरीरी भी की गयी। मुख्य आकर्षण का केंद्र कानपुर गौशाला सोसाइटी द्वारा उत्पादित गौ मूत्र पंचगब्य साबुन, डायबिटिक से सम्बन्धित दवाईयेां की काफी बिक्री हुई। पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ चढ कर भाग लिया और खरीदारी की। बच्चों ने खिलौनो व गुब्बारों एवं चाट तथा भेलपुरी का आनन्द उठाया।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट