*आख़िर नव विवाहित युवती कहा है और तेज़ाब डालने से हुई युवती की मौत किसकी है?*
*लापता युवती आज भी रहस्यमय बनी हुआ है*
टाइम्स एंड सपस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*दिनांक 8/8/25 को समय क़रीब 10 बजे कानपुर के लिए नवविवाहित महिला रक्षा बंधन के त्यौहार पर अपने भाई के पास जाने के लिए कानपुर के लिए निकली और आज तक लापता है*
*अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्वरूपपुर अकबरपुर कानपुर देहात निवासी पवन कुमार के अनुसार क्षेत्रीय निवासी मिंटू नाम का युवक भी उस दिन लापता था, वहीं लापता विवाहित अनुराधा के परिजनों ने क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी भी दी लेकिन कानपुर देहात पुलिस प्रशासन ने इस बड़े मामले को अनदेखा कर दिया*
*तो वहीं कुछ दिन बाद क्षेत्र में एक मृतक युवती की लाश मिलती है और परिजनों को इसकी जानकारी दी जाती है तो वहीं परिजनों द्वारा मृतक की शिनाख्त भी होती है और कहा जाता है कि 90% लापता अनुराधा ही है*
*उस समय मौजूद क्षेत्रीय थाना क्षेत्र पुलिस चौकी के प्रभारी मृतक को पीड़ित परिवार का नहीं बताते हैं बल्कि लावारिस बता कर इस बड़े मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं जिसके कारण आज तक पीड़ित परिजनों को अपनी नव विवाहित युवती का पता नहीं चल सका है*
*पीड़ित परिजनों के अनुसार आज भी अपने घर में क़रीब चार साल के जेवरात सहित युवती घर से निकल कर लापता हो जाती है और पता भी नहीं चलता है, कानपुर देहात पुलिस प्रशासन ने इस बड़े मामले पर चुप्पी क्यों साधी हुई है*
*तो वहीं आज तक न जाने कितनो की मौतें हो गई और पुलिस जांच में सिर्फ लावारिस घोषित हो गई*
*सिर्फ गुमशुदगी में रिपोर्ट दर्ज़ है लेकिन वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि क्षेत्रीय थाना प्रभारी ने बताया है कि जहां भी है वह सुरक्षित है, लेकिन जानकारी आज तक नहीं हो सकी है*
*वहीं जिस युवती का शव मिला है उसकी भी जानकारी नहीं हो सकी है, जो कि तेज़ाब डालने से से मृतक युवती की मौत हुई है, हत्यारे आज भी गुम है*
*वहीं शंका के चलते क्षेत्रीय निवासी युवक के खिलाफ़ पीड़ित परिजनों ने शिक़ायत भी की थी, लेकिन जांच करने के बजाय क्षेत्रीय पुलिस ने उनसे दोस्ताना जैसा व्यवहार किया हुआ है*




