गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को जारी किया पत्र।*
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को जारी किया पत्र।*
*पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ज्वॉइन करने के लिए रिलीव करने के लिए लिखा पत्र।*
: संख्या 1-21018/06/2022-आईपीएस.III
भारत सरकार/Government of India
गृह मंत्रालय/Ministry of Home Affairs
Kartavya Bhavan 3,
जनपथ, नई दिल्ली। दिनांक 29 अगस्त, 2025
मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ-226001.
विषय: श्री अखिल कुमार, आईपीएस (यूपी:94) की प्रतिनियुक्ति के आधार पर डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एमडी/सीईओ के रूप में नियुक्ति।
महोदय,
मुझे उत्तर प्रदेश सरकार के पत्र संख्या 573/छः पु0से0-2-2024 दिनांक 28.04.2025 का संदर्भ देने और श्री अखिल कुमार, आईपीएस (यूपी:94) को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद और वेतन में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) के अनुमोदन से अवगत कराने का निर्देश हुआ है।
2. अतः अनुरोध है कि श्री अखिल कुमार, आईपीएस (यूपी:94) को तत्काल कार्यमुक्त किया जाए ताकि वे केंद्र में अपना नया कार्यभार संभाल सकें।
आपका विश्वासी,
(संजीव कुमार)
भारत सरकार के अवर सचिव ई-मेल: sanjeev.kumar43@nic.in
दूरभाष संख्या 24010120
में कॉपी: –
1 पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
2 एमडी/सीईओ, डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन एनेक्सी, 6 सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली को इस अनुरोध के साथ कि दिनांक
अधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण करने की सूचना इस मंत्रालय को दी जाए। 3 सचिव (ई एंड आईटी), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, नई दिल्ली।
4 कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग [सुश्री मनीषा सक्सेना, सचिव (एसीसी एवं ईओ)], नई दिल्ली, उनके नोट संख्या 36/02/2025-ईओ(एसएम-I) दिनांक 25.08.2025 के संदर्भ में।
5 पीएस से एचएम/पीएस से एमओएस(एन)/पीएस से एमओएस(बीएसके)।
6 पीएसओ से एचएस/सीनियर पीपीएस से एएस एंड एफए (एच)/सीनियर पीपीएस से एएस (पी-आई)।
7 संबंधित अधिकारी (डीजीपी यूपी के माध्यम से)।
8 व्यक्तिगत फाइल/गार्ड फाइल/आईपीएस एसीआर सेल।
9 वरिष्ठ तकनीकी निदेशक (एनआईसी), गृह मंत्रालय को गृह मंत्रालय आईपीएस पोर्टल पर अपलोड करने के लिए (शीर्षक नियुक्ति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति नियुक्ति आदेश और क्या नया है के अंतर्गत)।




