*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*!!…..अपडेट…!!*
*मुक़दमा दर्ज..!!*
*कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के साढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिन गूगल मैप के लिए स्ट्रीट व्यू मैपिंग कर रहे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटने के मामले टेक महिंद्रा कंपनी के नेवीगेटर दीपेश त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत!*
*कार पर 360 डिग्री का..!!*
*मारपीट के दौरान कार में दीपेश के अलावा एक चालक और उनका एक साथी भी मौजूद था। ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। कार भगाने पर रोकने के लिए सड़क पर लकड़ी का गट्टा डाल दिया!*
पीड़ित दीपेश ने बताया कि उनकी कंपनी को गूगल से स्ट्रीट व्यू मैपिंग का टेंडर मिला है। उनके पास डीजी लाजिस्टिक से प्रदेश में काम करने की अनुमति भी है। वे महोलिया क्षेत्र में काम कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं माना।*
उक्त प्रकरण की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को बचाया। साढ़ इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित कर्मचारियों की शिकायत पर ग्राम प्रधान, अखिलेश और भोला समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।*
*जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे कड़ी कार्यवाही की जाएगी!*
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी




