शुक्रवार सुबह पति सोकर उठा तो पत्नी का शव फंदे से लटका देख उसकी चीख निकल पड़ी…!
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के सेनपश्चिम पारा थाना क्षेत्र में पत्नी को सब्जी बनाने के लिए पति ने डांटा तो उसने गुरुवार देर रात फंदा लगाकर की आत्महत्या !*
*शुक्रवार सुबह पति सोकर उठा तो पत्नी का शव फंदे से लटका देख उसकी चीख निकल पड़ी…!*
*उक्त प्रकरण की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया..!*
*मृत पत्नी के अंतिम संस्कार से पूर्व में क्रिया में पति ने सोलह श्रृंगार कर पत्नी को अंतिम विदाई दी..!*
*पति द्वारा पत्नी के कृत से आहत होते फफकते हुए बोला कि अंदाजा नही था कि इतनी सी बात पर पत्नी नाराज हो जाएगी।*
*सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र के तौधकपुर निवासी विपिन कुमार मिश्रा ने 13 साल पहले भारती देवी सैनी से लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे बेटी कनक और बेटा श्लोक है। भारती देवी के भाई अरविंद ने बताया कि गुरुवार रात सब्जी न बनाने को लेकर विपिन ने भारती को डांट दिया, जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली।*
*उक्त प्रकरण में सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।*




