कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के रामादेवी स्थित टेंपो स्टैंड पर अवैध वसूली के विरोध में सैकड़ों टेंपो चालकों ने एसीपी चकेरी पूर्वी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। चालकों का आरोप है कि स्टैंड संचालक महेंद्र सिंह सेंगर और राजेश यादव प्रतिदिन 50 रुपए की अवैध वसूली के विरोध में प्रदर्शन..!*
टेंपो चालक राम प्रकाश ने बताया कि वे सरसौल से रामादेवी रूट पर टेंपो चलाते हैं। सभी चालकों के पास वैध परमिट होने के बावजूद स्टैंड संचालक उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। इससे चालक मानसिक रूप से प्रताड़ित..!!*
मुख्य रूप से चालकों अशोक, रामप्रकाश, राजेश और अमित ,केतन ने बताया कि इसी रूट पर बिना परमिट के ऑटो और रिक्शा भी चलते हैं। उनसे कोई वसूली नहीं की जाती। महंगाई के इस दौर में चालक दिन भर में एक या दो चक्कर ही लगा पाते हैं।*
ऐसे में अवैध वसूली से उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। बुधवार को टेंपो चालकों ने एसीपी चकेरी पूर्वी कार्यालय कुलगांव में धरना-प्रदर्शन कर अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने एसीपी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।*
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी




