*IIT कानपुर के सॉफ्टवेयर डेवलपर ने किया सुसाइड: दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, सुसाइड नोट में लिखा— “मम्मी-पापा माफ कर देना”*
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर में सोमवार को IIT कानपुर के सॉफ्टवेयर डेवलपर ने आत्महत्या कर ली। महाराष्ट्र निवासी 25 वर्षीय दीपक चौधरी का शव फ्लैट के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और कमरे को सील कर दिया।
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था—
“मैं पढ़ नहीं पा रहा हूं, फेल्योर महसूस कर रहा हूं। मैं शराब नहीं पीता और न ही कोई गलत काम करता हूं। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना।”
दोस्त बोले— “रात को बिल्कुल नॉर्मल था”
दीपक अपने दोस्तों के साथ रविवार रात तक बिल्कुल सामान्य था। दोस्त दीपेश ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद सब सो गए थे। उस समय वह खुश और नॉर्मल लग रहा था। लेकिन सुबह 10:30 बजे जब दोस्त अमन गुप्ता ने दरवाजा खटखटाया, कॉल और बेल बजाई, तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।
पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। दीपक ने प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाई थी।
महाराष्ट्र का रहने वाला था इंजीनियर
दीपक चौधरी, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के कोठड़ी गांव का रहने वाला था। वह कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गूबा गार्डेन के विजय इनक्लेव में फ्लैट नंबर 1514 पर किराए पर रहता था।
DCP वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे महाराष्ट्र से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी पर आरोप या प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है।




