*”मुख्यमंत्री के आधीन एल डी ए विभाग में बैठे भ्रष्ट अधिकारी पर बाबा की नजर क्यों नहीं पड़ती*”
लखनऊ – हम बात करें उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज की तो वो बुलडोजर वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं।
अपराधी गले में तख्ती बांध कर आत्मसमर्पण करने पर मजबूर हुए हैं तमाम माफियाओं का एनकाउंटर करवा कर उनके निर्माणो पर बुलडोजर चलवा कर लोकप्रिय बनें हैं जिनका चर्चा देश विदेश में हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग हो सिक्षा विभाग हो पुलिस प्रशासन विभाग हो नगर निगम हो इन पर बाबा का हेन्टर समय समय पर चलते हुए देखा गया है।
पर सवाल ये है कि आखिर एल डी ए विभाग पर बाबा की नजर क्यों नहीं पड़ती है।
सूत्र बताते हैं कि इस समय एल डी विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है।
लखनऊ में जगह जगह अवैध निर्माणों का मकड़जाल फैला हुआ है बिना मान चित्र व बिना प्रमिशन के बेसमेंट के साथ हजारों इमारतें खड़ी हो गई है और अभी हो भी रहीं हैं।
सूत्र ये भी बताते हैं कि एल डी ए के वी सी के मिलीभगत से जेई एई लगभग लखनऊ के सभी जोन में प्राइवेट बिल्डरों को अवैध निर्माण कराने का फुल छूट दे रखें हैं।
जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को चूना लगाया जा रहा है और अपना बैंक अकाउंट मजबूत किया जा रहा है।
सूत्र ये भी बताते हैं कि जब कोई पत्रकार ख़बर चलाता है और शिकायत करता है तो उस पर अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाता और बार बार ख़बर चलाता रहें तो उस पर बिल्डरों द्वारा हमला करा दिया जाता है और उल्टे धन उगाही करने का आरोप लगा कर झूठा मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाता है।
और अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ बिल्डिंग को कुछ दिनों के लिए सीज करके खानापूर्ति करके सरकार को संदेश भेज दिया जाता है।
सूत्रों की मानें तो एल डी ए के भ्रष्ट अधिकारियों का साथ कुछ तथाकथित पत्रकार व कुछ तथाकथित वकील भी दे रहें हैं।
जिससे इनके हौसले और बुलंद हैं।
आपको बता दें कि 31 अगस्त 2019 को जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एल डी ए के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच लगवाने की मांग की थी तब विभाग में हड़कंप मच गया था पर उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला।
जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज सभी विभागों को सीयूजी नंबर उपलब्ध करायें हैं उसी तरह एल डी ए को भी पर और विभागों के अधिकारी सीयूजी नंबर नहीं उठाते है तो उन पर कार्रवाई कर दी जाती है पर एल डी ए के अधिकारियों का सीयूजी नंबर नहीं उठता आखिर क्यों अपने आप में ये भी बड़ा सवाल है।
उत्तर प्रदेश में सरकार की कुर्सी संभाल रहे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज यदि एल डी ए पर अपनी तिरछी नजर रखें तो अरबों रुपए का घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।
और वही पैसा ग़रीब कमजोर मजदूर वर्ग के काम आ सकता है।
इस ख़बर को देश के हर एक नागरिक को शेयर करना चाहिए ताकी ये ख़बर मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज जी तक पहुंचे और एल डी ए में हो रहे घोटाले पर लगाम लगे।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो