कृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में रागांस गुरुकुल द्वारा भजन संध्या
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रागांस गुरुकुल द्वारा कानपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ इस अवसर पर रागांस गुरुकुल के संस्थापक एवं म्यूजिक गुरु अनिल कुमार गौड जी ने बताया कि रांगांस गुरुकुल का यह चौथा वर्ष है जब जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उन्हें भजन संध्या करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उनके द्वारा गाए हुए “जय राधा माधव” , “प्रभु हम पर दया करना”, “बांके बिहारी कृष्ण मुरारी मेरी बारी कहां छुपे “ भजनों से पंडाल में सभी कृष्ण भक्त झूम उठे, रागांस गुरुकुल की छात्रा एवं बेहतरीन कलाकार वर्षा अनुरागी द्वारा गाया भजन “तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो “ से पूरा पंडाल मंत्र मुक्त हो गया और अंत में “गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो * नाम जप भजन से पंडाल में उपस्थित सभी दर्शकों ने अति उत्साह से नृत्य कर भजन संध्या में चार चांद लगा दिए।




