कालपी में इंसाफ की पुकार – बेटे की हत्या के 36 दिन बाद भी नहीं मिला न्याय, पीड़ित ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप।
जालौन। स्वतंत्रता दिवस पर जब पूरा देश आज़ादी और न्याय की बातें कर रहा है, उसी वक्त कालपी के एक पिता की आँखों में आंसू और दिल में आक्रोश है। काशीराम कॉलोनी निवासी गोपाल ने आरोप लगाया है कि 10 जुलाई 2025 को उनके बेटे राजू की बेरहमी से हत्या कर शव को रेल की पटरी के पास फेंक दिया गया, लेकिन आज 36 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई।
गोपाल का आरोप है कि आठ लोगों ने मिलकर राजू पर पहले लाठी-डंडों से हमला किया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के पास डाल दिया। पीड़ित का कहना है कि घटना के गवाह और कॉल रिकॉर्डिंग के बावजूद पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर पाई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि थाना कोतवाली और चौकी स्तर पर शिकायत करने के बाद भी आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। “क्या यही 15 अगस्त का दिन है, जब आम आदमी न्याय के लिए तरसे और हत्यारे खुले घूमते रहें?” – पीड़ित का यह सवाल आज़ाद भारत की न्याय व्यवस्था पर सीधा वार है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगाई है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि उनके बेटे की आत्मा को शांति मिल सके और उन्हें सच्चा ‘स्वतंत्रता दिवस’ महसूस हो सके।




