*नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मकान में लगी भीषण आग।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
आज दिनांक 14/08/2025 को समय 04:22 पर मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि थाना नजीराबाद के अन्तर्गत लाजपत नगर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास मकान नंबर 120/139 में आग लग गई है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएस फजलगंज से 04 फायर यूनिटों गाडी नम्बर 0570, 7655, 0564, 8741 व एफएस पनकी से एक फायर यूनिट 2463 व एफएस मीरपुर से एक फायर यूनिट 0241 के सहित घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुई। फायर यूनिटों ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग मकान के प्रथम तल पर बने सीसीटीवी कैमरों व समान के गोदाम में लगी हुई थी, जिसे फायर यूनिटों के द्वारा सीएफओ महोदय महोदय के निर्देशन में कड़ी मेहनत कर समय में बुझा दिया गया। कोई जनहानि नही हुई।




