*GNRF फाउंडेशन ने शुरू किया नशा मुक्ति अभियान, आम जन मानस को किया जागरूक*
ख़बर उन्नाव से है जहां GNRF फाउंडेशन ने नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है। बुधवार को उन्नाव के आशियाना मैरिज हाल में इस अभियान का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट रजीव राज और डॉक्टर हरी नंदन ने पहुंचकर नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताया। आम जन मानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट रजीव राज ने अभियान में भाग लिया और नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताया। डॉक्टर हरी नंदन ने नशा मुक्ति अभियान समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने और लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने GNRF फाउंडेशन के इस कार्यक्रम के सरहाना करते हुए बताया कि इस तरह के नशा मुक्ति जागरूकता के कार्यक्रम होने चाहिए जिससे लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा सके। डॉक्टर हरी नंदन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि समाज में जागरूकता का हम लोगो के द्वारा एक कार्यक्रम चलता है जिसमें लोगों को नशा से दूर रहने की सलाह दी जाती है। और अगर आप नशा करते है तो आप को क्या क्या नुकसान हो सकते है, सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से व्यक्तिगत रूप से इन सब की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा एक एक्ट है जिसको कुटप्पा एक्ट कहते है। जिसके तहत जो स्कूल हॉस्पिटल है उसकी बाउंड्री से 100 गज के अंतर्गत अगर कोई व्यक्त नशे से संबंधित किसी की बिक्री करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाती है 200 रुपए का चलान किया जाता है, जिसमें सजा का भी प्रवधान है। जिसमें अगर 18 साल से कम उम्र के बच्चे सेल करते लाया जाता है तो उसमें भी कार्यवाही की जाती है। बताया कि जिसको लेकर लगातार हम लोगो के द्वारा अभियान चलाया जाता है। यह कार्यक्रम जश्ने आज़ादी के मौके पर किया गया जिसके समाप्ति में कार्यक्रम में शामिल लोगों को तिरंगा झंडा वितरित किया गया। बता दे कि GNRF फाउंडेशन की टीम लगातार उन्नाव में काम करती है जिसमें उन्नाव में ग़रीब परिवारों को राशन पहुंचाना, सर्दियों में सड़कों पर निकल कर फुटपाथ पर सोने वाले गरीब लोगों को कंबल वितरण करना, अभियान चला कर पौधों वितरण करना, पौधें लगाना जैसे काम भी इनके द्वारा किए जाते रहते है। और भी बहुत तरह के तमाम नेक काम इसके द्वारा लगातार किए जाते है। इस कार्यक्रम में सैय्यद वसीक अत्तारी, मौलाना असलम मदनी, उवैस खान अत्तारी, इंजिनियर नदीम खान आदि लोग शामिल रहे।
बाइट – सैय्यद वसीक अत्तारी
अस्तित्व कुशवाहा
उन्नाव संवाददाता




